प्रशांत बिकारे बने नागपुर विश्व विद्यालय के प्रभारी कुलगुरु, पदभार किया ग्रहण

नागपुर: राज्यपाल रमेश बैस ने कुलगुरू डॉक्टर सुभाष चौधरी को उनपार लगे आरोपों पर दोषी पाया है, जिसके बाद चौधरी को निलंबित कर दिया गया है। चौधरी की जगह डॉक्टर प्रशांत बोकारे को विश्व विद्यालय का प्रभारी कुलगुरू बनाया गया है। शुक्रवार को डॉक्टर बोकारे ने पदभार ग्रहण किया।
नागपुर विश्वविद्यालय कुलगुरु पदभार ::::::::::::
राष्ट्रसंत तुकडोजी महाराज नागपुर विश्वविद्यालय के कुलगुरु पद का प्रभार डॉ. प्रशांत बोकारे को सौंपा गया है। गोंडवाना विश्वविद्यालय के कुलगुरु डाॅ. प्रशांत बोकारे को राज्यपाल ने राष्ट्रसंत तुकडोजी महाराज नागपुर विश्वविद्यालय के प्रभारी कुलगुरु की जिम्मेदारी दी है। राज्यपाल के कार्यालय से आदेश प्राप्त होने के तुरंत बाद डॉ. प्रशांत बोकारे ने नागपुर विश्वविद्यालय के प्रभारी कुलगुरु के रूप में पदभार ग्रहण किया। इस अवसर पर कुलसचिव डाॅ. डॉ. राजू हिवसे, परीक्षा एवं मूल्यांकन मंडल के प्रफुल्ल साबले, वित्त व लेखा अधिकारी हरीश पालीवाल, और अन्य अधिकारी उपस्थित थे।
इससे पहले हमेशा विवादों में रहे नागपुर विश्वविद्यालय के पूर्व कुलगुरु डॉ सुभाष चौधरी पर दोबारा से निलंबन की करवाई की गई। डॉ सुभाष चौधरी पर अनियमितता और ग़ैर आचरण के चलते राज्यपाल ने उन्हें निलंबित किया था।

admin
News Admin