नागपुर जिला परिषद में अध्यक्ष का नहीं चलता है सरपंच "पति राज"

नागपुर: नागपुर के सिविल लाइंस में स्थित जिला परिषद मुख्यालय इन दिनों खासा चर्चा में है.वजह यहाँ शुरू पति राज है.नागपुर जिला परिषद के पति महोदय जो खुद सरपंच है वो इन दिनों जिला परिषद में खासे एक्टिव्ह दिखाई दे रहे है.अध्यक्षा के पति की दख़ल और हस्तक्षेप की वजह से अधिकारी और कर्मचारी भी परेशान है.
दरअसल जितना समय जिला परिषद अध्यक्ष अपने कक्ष में नहीं रहती उससे ज्यादा समय उनके सरपंच पति की मौजूदगी रहती है इतना ही नहीं सरपंच पति अपनी मौजूदगी का अधिकारियों को एहसास कराने में पति नहीं चूकते। अध्यक्ष कक्ष में आने वाली कोई भी फाइल पति को दिखाए बिना आगे नहीं बढ़ती। हद तो तब हो जाती है, जब अध्यक्ष की अनुपस्थिति में पति अधिकारियों को तलब करते हैं। फाइलों को अपनी आंखों से चेक करने के बाद वरिष्ठ अधिकारियों के पास भेजी जाती हैं। अध्यक्ष कक्ष में "पतिराज' का सारा खेल एंटी चेंबर में चलता है। पतिराज से अधिकारी असहज महसूस कर रहे हैं, लेकिन राजनीतिक दबाव में कोई भी खुलकर बोलना नहीं चाहता। जिला परिषद में "पतिराज' फिलहाल चर्चा का विषय है।
दरअसल, अध्यक्ष के पति पिपला डाकबंगला ग्राम पंचायत के सरपंच हैं। पत्नी अध्यक्ष बनने के बाद सारा काम-काज वहीं संभाल रहे हैं। अध्यक्ष के अधिकार में पति का हस्तक्षेप अधिकारी और सदस्यों को रास नहीं आ रहा है। अधिकारी दबाव में कुछ नहीं बोल पा रहे हैं, लेकिन सदस्य चुटकी ले रहे हैं कि, सरपंच रहते हुए अध्यक्ष का प्रभार संभालने का सौभाग्य मिला है।

admin
News Admin