पुलिस की कर्रवाई, सतीश ऊके सहित छह लोगों पर दर्ज़ किया मकोका के तहत मामला
नागपुर: हवाला मामले में मुंबई के आर्थर जेल में बंद वकील सतीश उईके की मुश्किलें बढ़ गई है। पुलिस ने सतीश सहित छह अन्य लोगों के खिलाफ मकोका के तहत मामला दर्ज़ किया है। जिन लोगों के खिलाफ मामला दर्ज़ किया है, उसमें सतीश की पत्नी, भाई और अन्य रिश्तेदार शामिल है। एनआईटी अधिकारी की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज़ किया है।
नागपुर इम्प्रूवमेंट ट्रस्ट के डिविजनल इंजीनियर पंकज पाटिल ने उईके के खिलाफ शिकायत की। इसके बाद मंगलवार को ऊके सहित अन्य छह लोगों के खिलाफ महाराष्ट्र संगठित अपराध नियंत्रण अधिनियम, 1999 (मकोका) के तहत केस दर्ज किया गया। आरोप है कि सातों ने मिलकर जमीन के जाली दस्तावेज बनाये थे, जो मूल रूप से विट्ठल धावले के स्वामित्व में थी। फिलहाल, 1990 के दशक से इसका स्वामित्व नागरिक प्राधिकरण के पास है।
इनलोगो के खिलाफ मामला दर्ज़
पुलिस द्वारा दर्ज माकोका माामले में अन्य छह लोगों में प्रदीप उईके (भाई), माधवी उईके (पत्नी), सुभाष मणिलाल बघेल (श्रीरंग हाउसिंग कोऑपरेटिव सोसाइटी के अध्यक्ष), चंद्रपेखर नामदेवराव मटे सहित उईके के परिवार के दो अन्य सदस्य पेखर महादेवराव उके और मनोज महादेवराव उईके शामिल हैं।
ज्ञात हो कि, अप्रैल 2022 में प्रवर्तन निदेशालय की टीम ने सतीश ऊके के ठिकानों पर रेड कर गिरफ़्तार किया था। ईडी ने 11.5 करोड रूपए के हवाला मामले में ऊके को गिरफ़्तार किया था। इस दौरान ईडी ने ऊके के भाई के ठिकानों पर भी रेड मारी थी। अप्रैल से उईके मुंबई की जेल में बंद है।
फडणवीस के खिलाफ आदालत में दायर की याचिका
सतीश ऊके ने उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस पर 2014 में चुनावी हलफनामे में दर्ज दो अपराधिक मामले की जानकारी नहीं देने का आरोप लगाया था। इसको लेकर उईके ने डिस्ट्रिक्ट कोर्ट की नागपुर बेंच में याचिका दायर की थी। जिसके बाद आदालत में इस मामले की सुनवाई चल रही है।
सतीश ऊके महाराष्ट्र कांग्रेस अध्यक्ष नाना पटोले के करीबी हैं। फोन टैपिंग मामले में आईपीएस अधिकारी रश्मि शुक्ला के खिलाफ दायर मामले में ऊके ही नाना पटोले की तरफ से अदालत में पक्ष रख रहे थे।
admin
News Admin