स्कुल स्कुल बस चालक ने नाबालिग छात्रा के साथ किया बलात्कार

वर्धा: एक निजी स्कुल के बस चालक ने नाबालिग छात्रा के साथ बलात्कार किये जाने की घटना सामने आयी है.मामले में आरोपी बस चालक अरविन्द सुरेंद्र पारधी ने चौदा वर्षीय छात्रा से पहले पहचान बढ़ाई फिर उसके साथ दुराचार किया। प्राप्त जानकारी के मुताबिक आरोपी ने पहले तो पीड़िता का विश्वास जीता उसके बाद उसके साथ गलत काम किया। दो दिन पहले आरोपी दहेगाव पुलिस थाने के तहत आने वाले छात्रा के घर पहुंचा। छात्रा को धमकाते हुए उसने उसे पने दुपहिया वाहन में बैठाकर अपने साथ महाबल नामक गांव लेकर गया.जहां आरोपी ने रात भर छात्रा के साथ अत्याचार किया। अगले दिन अपने एक दोस्त के साथ कार में बैठाकर कन्होलीबारा ले गया.रात भर लड़की घर नहीं पहुंची जिस वजह से घर वालों ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने जाँच-पड़ताल कर खडकी से आरोपी को गिरफ़्तार कर लिया। आरोपी पर पॉक्सो के साथ अन्य धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है.

admin
News Admin