स्वयं सहायता समूह की महिलाओं ने बावनकुले को घेरा, सरकार के निर्णय को बदलने की मांग; जानें पूरा मामला

नागपुर: राज्य महिला और बाल विकास मंत्रालय ने आंगनवाड़ी केंद्र में मिलने वाले पोषण आहार को बनाने का टेंडर बचत गट समूहों से लेकर अन्य को देने का निर्णय लिया है। विभाग के इस निर्णय का विरोध शुरू हो गया है। गुरुवार को बचत समूह की महिलाओं ने निर्णय का विरोध करते हुए भाजपा प्रदेश अध्यक्ष चंद्रशेखर बावनकुले का घेराव किया। जहाँ आन्दोलनकारियोंने सरकार से निर्णय बदलने की मांग की। महिलाओं के आंदोलन को देखते हुए बावनकुले ने राज्य की महिला और बाल विकास अदिति तटकरे से बात की। इसके बाद उन्होंने आंदोलनकारियों को टेंडर बचत गट को ही देने का आश्वासन दिया।

admin
News Admin