Nagpur: ‘मुख्यमंत्री माझी शाळा सुंदर शाळा' के तहत पारशिवनी की सात स्कूलों को किया गया सम्मानित
नागपुर: ‘मुख्यमंत्री माझी शाऴा सुंदर शाऴा' अभियान के तहत पारशिवनी शिक्षण विभाग द्वारा तहसील की कुल 7 स्कूलों को सम्मानित किया गया, जिसमें कुल 27 लाख रुपए के धनादेश अतिथियों के हस्तें वितरित किए गए।
शिक्षण विभाग जिला परिषद नागपुर एवं पारशिवनी शिक्षण विभाग के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित कार्यक्रम का उद्घाटन सांसद श्याम कुमार बर्वे के हाथों, राजकुमार कुंसुंभे शिक्षण सभापति जिला परिषद नागपुर एवं पंचायत समिति पारशिवनी सभापति मंगला निंबोने सहित अन्य प्रमुख अतिथियों एवं शिक्षकों की उपस्थिति में किया गया।
इस आयोजन में पूरे नागपुर विभाग में दूसरा स्थान प्राप्त करने वाली लाल बहादुर शास्त्री विद्यालय को 15 लाख रुपए का धनादेश अतिथियों के हस्तें वितरित किया गया। इस आयोजन में जिला परिषद सहित निजी प्रबंधन द्वारा संचालित स्कूलों को भी सम्मानित किया गया है।
admin
News Admin