सीवर लाइन घोटाला मामला: अन्य अधिकारीयों पर भी गिरेगी गाज, मानद सचिव संदीप जोशी ने की मांग
नागपुर: सीवर लाइन के काम में हुई लापरवाही के मामले में महानगर पालिका के अन्य अधिकारी भी नप सकते है। उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस के फंड से उनके ही विधानसभा क्षेत्र में विकास काम में हुई लापरवाही उजागर हुई है। फडणवीस के मानद सचिव संदीप जोशी ने इस मामले में लिप्त अन्य अधिकारियों पर भी कार्रवाई किये जाने की मांग उठाई थी।
उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने अपने मुख्यमंत्री कार्यकाल के दौरान अपने विधानसभा क्षेत्र में सीवर लाइन और स्ट्रॉम वाटर लाइन के 11 करोड़ रूपए से अधिक की राशि उपलब्ध कराई थी। यह काम महानगर पालिका के लक्ष्मीनगर ज़ोन के अधिकारियो की निगरानी में हुआ था। जिन इलाको में काम हुआ था वहां के स्थानीय नगरसेवकों ने काम में लापरवाही बरते जाने का आरोप लगाया था। जिसके बाद फडणवीस के कार्यालय के मानद सचिव संदीप जोशी ने मनपा अधिकारियों के साथ बैठक ली थी। जिसके बाद कामकाज में लापरवाही बरतने वाले दो जूनियर इंजीनियरो को निलंबित कर दिया गया।
जोशी के मुताबिक जो लापरवाही बरती गयी है उसके सभी दोषियों को सजा नहीं मिली है। इस काम में देखने में आया की अधिकारी काम करने वाले ठेकेदार पर मेहरबान थे। काम पूरा हुआ नहीं जबकि ठेकेदार को पैसे का भुगतान हुआ। जिन अधिकारियो ने कुल काम की सिर्फ 15 फीसदी ऱकम के बिल को पास किया जबकि 85 फीसदी ऱकम का भुगतान करने वाले अधिकारी अब भी बचे हुआ है। जोशी ने बताया की उन्होंने महानगर पालिका के आयुक्त को पत्र लिखकर इस मामले में लिप्त सभी अधिकारियो के ख़िलाफ़ कार्रवाई किये जाने की मांग की है।
admin
News Admin