रामटेक में बिजली गिरने से चरवाहे की मौत, मवेशियों को चराने के लिए जंगल में गया था ग्रामीण, देवलापार के सिंदेवानी गांव की घटना

नागपुर: जिले के रामटेक में देवलापार थाना क्षेत्र अंतर्गत आने वाले सिंदेवानी गांव के एक चरवाहे पर बिजली गिरने से उसकी मौत हो गई।सिंदेवानी गांव निवासी आनंद कुमरे अपने मवेशियों को चराने के लिए जंगल गया हुआ था,तभी भारी बारिश शुरू हो गई। इसी दौरान आनंद कुमरे पर बिजली गिर गई और उसकी मौत हो गई।
घटना की जानकारी देवलापार पुलिस को मिलते ही पुलिस नेआनंद कुमरे को देवलापार ग्रामीण रूग्णालय पहुंचाया, जहां डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। शव को पोस्ट मॉर्टम के लिए रामटेक उपजिला अस्पताल पहुँचाया गया, जिसके बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया।
देखें वीडियो:

admin
News Admin