Nagpur: बड़ी संख्या में कांवड़ यात्रा लेकर कामठेश्वर महादेव महादेव घाट पहुंचे शिव भक्त
कामठी: श्रावण मास के शुभ अवसर पर शिवभक्त मित्र परिवार द्वारा कामठी शहर में एक भव्य दिव्य कांवड़ यात्रा का आयोजन किया गया। यह कावड़ यात्रा कामठी शहर के कन्हान नदी महादेव घाट क्षेत्र से नदी से कावड़ में जल लेकर जय भोले जयकारों के साथ कामठेश्वर महादेव पहुंची।
डीजे की धुन पर जय भोले बजाते हुए कामठी शहर के मुख्य मार्ग का भ्रमण करते हुए यह यात्रा शहर के पुराने कामठेश्वर महादेव घाट पहुंची।
इस कावड़ यात्रा में बड़ी संख्या में शिव भक्त हाथों में कावड़ लेकर जय भोले के जयकारों के साथ पैदल ही कामठेश्वर महादेव मंदिर तक पहुंचे।
admin
News Admin