Nagpur: रामटेक में तेज रफ्तार ट्रक चालक 12 गाय के बछड़ों को कुचला
नागपुर: जिले की रामटेक तहसील अंतर्गत लापरवाही से 22 चक्का ट्रक चालक 12 गाय के बछड़ों को कुचल दिया। इस घटना में सभी 12 गाय के बच्चों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, रामटेक थाना अंतर्गत वाहीटोला के पास एक 22 चक्का ट्रक तेज रफ्तार के साथ रामटेक से मनसर की ओर जा रहा था। इसी बीच सड़क पार रहें गाय के बच्चों पर ट्रक चढ़ गया, जिसमें 12 गाय के बच्चों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई।
प्रकरण को लेकर रामटेक पुलिस ने आरोपी ट्रक चालक को ट्रक सहित गिरफ्तार कर लिया है। इस प्रकरण में किसान का कुल 2 लाख 50 हजार रुपए का नुकसान हुआ है। इस प्रकरण की आगे की जांच रामटेक पुलिस कर रही है।
admin
News Admin