logo_banner
Breaking
  • ⁕ एंटी नक्सल अभियान और खुखार नक्सली हिड़मा के एनकाउंटर से बैकफुट पर माओवादी, महाराष्ट्र-मध्य प्रदेश-छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्रियों को लिखी चिट्ठी ⁕
  • ⁕ Yavatmal: नागपुर से दोपहिया वाहन चोर गिरफ्तार, एक लाख रुपये से अधिक कीमत की तीन चोरी की गाड़ियां जब्त ⁕
  • ⁕ Akola: नगर निगम चुनाव के लिए प्रचार ने पकड़ा जोर; बड़े नेताओं की रैलियों की तैयारी ⁕
  • ⁕ Gadchiroli: फुलनार में महज 24 घंटे में बनकर तैयार हुई पुलिस चौकी, सी-60 जवानों के साथ पुलिस अधिकारियों ने बंटाया हाथ ⁕
  • ⁕ दिग्गज अभिनेता, बॉलीवुड के ‘ही-मैन’ धर्मेंद्र का निधन, सोमवार सुबह ली अंतिम सांस ⁕
  • ⁕ Buldhana: वंचित के महापौर पद के उम्मीदवार का अपहरण, अजित पवार गुट पर लगाया गया आरोप, जिले में मची हलचल ⁕
  • ⁕ Nagpur: डेकोरेशन गोदाम में लगी भीषण आग, मानकापुर के बगदादी नगर की घटना; लाखों का सामान जलकर खाक ⁕
  • ⁕ Nagpur: खापरखेडा के बीना संगम घाट पर चाकूबाजी; एक की मौत, एक घायल ⁕
  • ⁕ NMC Election 2025: निष्क्रिय नेताओं और नगरसेवको को नहीं मिलेगा टिकट, भाजपा नए चेहरों को देगी मौका ⁕
  • ⁕ विविध मांगो को लेकर आपली बस कर्मचारियों की हड़ताल, स्कूली बच्चों और नागरिकों की बढ़ी मुश्किलें ⁕
Nagpur

जिला परिषद स्कूल के छात्र मूलभूत सुविधाओं से वंचित, छात्रों और अभिभावकों में प्रशासन को लेकर रोष


नागपुर: जिला परिषद एक ओर विश्व स्तरीय स्कूल बनाने का दावा करते हैं, लेकिन हकीकत यह है कि, जेडपी द्वारा संचालित कई स्कूलों में छात्रों को मूलभूत सुविधाएँ तक नहीं मिल पा रही है। जिले की रामटेक तहसील अंतर्गत आने वाली गट ग्राम पंचायत सोने घाट सीमा क्षेत्र में स्थित जिला परिषद स्कूल एवं आंगनवाड़ी के छोटे बच्चों तक को बुनियादी सुविधा नहीं मिल पाने के कारण बच्चों सहित अभिभावकों में रोष निर्माण होने लगा हैं।  

जिला परिषद स्कूल दुधाळा (कवडक) में स्कूली छात्रों के लिए पीने का पानी तक नहीं मिल पा रहा है, तथा दिखाने के लिए स्कूल प्रबंधन की ओर से आरो लगाया गया है,जिसमें एक बूंद पानी भी नहीं आता है। जबकि ग्रापं प्रशासन की ओर से लगाया गया नल भी सिर्फ हवा फेंकते हैं। इसी तरह लड़कियों के लिए बनाए गए स्वच्छता गृह को खुद स्वच्छता की दरकार हैं। जंगली झाड़ियों से घिरे इस स्कूल में जहां अक्सर सांप निकलते हैं, वहीं शिक्षकों को भी स्कूली छात्रों की तरह खुले में ही शौच के लिए बाहर जाना पड़ता है। इस समस्या पर ग्रापं प्रशासन सहित पंचायत समिती रामटेक के खंड विकास अधिकारी आदि सभी मौन साध कर बैठे हैं। 

छात्रों और शिक्षकों को हो रही परेशानी 

वहीं इस मामले पर स्कूल के प्राचार्य से पूछा गया तो उन्होंने बताया कि, पिछले छह महीने से छात्रों के लिए बाथरूम का निर्माण जारी है, वहीं जो पहले बने हैं वहां गुणवत्ता के साथ समझौता किया गया है। बनने के दूसरे दिन ही बाथरूम का दरवाजा टूट गया, वहीं बच्चों के लिए बने रूमो में टॉयलेट बाहर निकलने की जगह तक नहीं दी है। जिसके कारण छात्रों के साथ हम शिक्षकों को बड़ी परीशानी का समाना करना पद रहा है। 

छात्रों की सुरक्षा को लेकर चिंता 

स्कूल में असुविधा के कारण छात्रों के अभिभावकों में रोष का माहौल है। उनका कहना है कि, स्कूल में न छात्रों के लिए खेल का मैदान है और न ही साफ़ पिने का पानी। वहीं बाथरूम के लिए भी बाहर जाना पड़ता है। घास की सफाई नहीं होने के कारण लगातार यहां सांप निकलते रहते हैं जिसके कारण बच्चों की सुरक्षा खतरे में हैं। उन्होंने ग्राम पंचायत से जल्द से जल्द सभी सुविधा देने की मांग की है।