महंगे टमाटर से परेशान जनता को मिलेगी राहत, दामों में जल्द होगी गिरावट

नागपुर: महंगे टमाटर से किचन का बजट बिगड़ गया है। वर्तमान में शहर में एक किलो टमाटर के दाम 80 रूपये हो गए हैं, जिसके कारण सब्जियों से टमाटर गायब हो गए हैं, तर्री पोहा में टमाटर की आस रखने वाले मायूस होकर होना पड़ रहा है कारण पोहे में टमाटर नहीं मिल रहा। महंगाई से परेशान जनता को जल्द ही राहत मिलने वाली है। बढ़ते दामों को देखते हुए सरकार एक्टिव मोड़ पर आ गई है। सरकार ने जल्द ही टमाटर के दामों में कमी आने का दावा भी किया है।
मई में पड़ी तेज धूप के कारण उत्तर भारत में टमाटर की फसल बर्बाद हो गई। इस कारण जून और जुलाई के महीने में फसल की आपूर्ति सीमित हो गई जिसके वजह से बजार में टमाटर के दामों में उछाल आ गया। नागपुर के होलसेल सब्जी बाजार में टमाटर के दाम 50-60 रूपये किलो को पार कर गया है, वहीं चिल्लर में ये 70-80 रूपये किलो बिक रहा है।
छत्रपति संभजी नगर, सोलापुर सहीत दक्षिणी भागों से उपराजधानी नागपुर में टमाटर की आपूर्ति की जाती है। कलमना सहीत कॉटन मार्केट में रोजाना 15-16 ट्रकों से टमाटर की आपूर्ति होती है। इस साल पड़ी तेज धूप के कारण खेतों में ही फसल बर्बाद हो गई। जिसके कारण किसानों को बड़ा नुकसान हुआ।फसल खराब होने के कारण इनकी संख्या आधी रह गई है। जिसके कारण टमाटर के दामों में भारी उछाल देखा जा रहा है।
केंद्रीय उपभोक्ता मामलों के मंत्रालय ने कहा है कि दक्षिणी राज्यों से ताजा फसल जल्द ही बाजारों में आने वाली है, जिससे कीमतों में कमी आने की उम्मीद है. मंत्रालय ने इसके साथ ही कहा है कि अच्छी बारिश के कारण प्रमुख सब्जियों की गर्मियों की बुवाई तेजी से बढ़ रही है।

admin
News Admin