शहर में प्रवर्तन निदेशालय हुआ एक्टिव्ह,शहर के कंस्ट्रक्शन व्यवसायी रम्मू अग्रवाल पर छापा

नागपुर: नागपुर की शुक्रवार सुबह की शुरुवात प्रवर्तन निदेशालय की कार्रवाई के साथ हुई.शहर के कई व्यापारियों पर ईडी की कार्रवाई की ख़बर सामने आयी है.जिसमे प्रमुख नाम आर संदेश नाम नामक कंस्ट्रक्शन कंपनी पर ईडी ने सर्च की शुरुवात की है.इस कंपनी के कई पार्टनर है.जिसमे शहर के प्रसिद्ध व्यावसायिक रामदेव अग्रवाल उर्फ़ रम्मू अग्रवाल शामिल है.रम्मू अग्रवाल का नाम बीते कुछ वर्षो को बिल्डर क्षेत्र में बड़ा हुआ है.प्रवर्तन निदेशालय मुख्य तौर पर मनी लॉन्ड्रिंग से जुड़े मामलों की जाँच करता है.कयास है की यह छापे इसी के चलते अंजाम दिए जा रहे है.शुक्रवार से ही अग्रवाल के रामदासपेठ स्थित घर और कार्यालय में ईडी ने छानबीन शुरू की जो जारी है.

admin
News Admin