अग्निवीरों की भर्ती प्रक्रिया 17 सितंबर से होगी शुरू, 10 जिलों के 60,000 युवक लेंगे भाग

नागपुर: केंद्र सरकारी की महत्वाकांक्षी अग्निवीर योजना का पंजीकरण लगभग पूरा हो चुका है। इसके बाद अब भर्ती प्रक्रिया शुरू हो गई है। 17 सितंबर से शुरू होने वाली इस रैली में विदर्भ के दस जिलों के 60,000 युवक भर्ती में शामिल होंगे। इसी के मद्देनजर सिटी का मनकापुर स्टेडियम तैयार हो गया है। रैली के लिए आने वाले सभी प्रतिभागियों और सेना के अधिकारियों के लिए सभी सुविधाएं मौजूद है। सोमवार को आयोजित प्रेस वार्ता में जिलाधिकारी डॉ. विपीन इटनकर ने इस बात की जानकारी दी।
रात दस बजे से शुरू होगी भर्ती
जिलाधिकारी ने बताया कि, 17 सितंबर रात से 10 बजे से सेना द्वारा यह भर्ती शुरू होगी जो दोपहर 12 बजे तक चलेगी। इस दौरान सेना के अधिकारियों के लिए मानकपुर स्थित क्रीड़ा संकुल में पूरी व्यवस्था की गई है। जिलाधिकारी ने बतायब कि, आने वाले युअवों के खाने पिने, दवाई, डॉक्टर सहित सभी तरह की सुविधा उपलब्ध रहेगी।
सभी दस जिलों से एसटी की विशेष बस सेवा
इतनकार ने बताया कि, उपराजधानी में आयोजित रैली में विदर्भ के नागपुर सहित 10 जिलों से युवक भर्ती के लिए पहुंचेंगे। इन सभी जिलों से नागपुर पहुंचने के लिए एसटी ने विशेष बस सेवा शुरू की गई है, जो प्रतिभागियों को गणेशपेठ छडेगी। उसके बाद वहां से मनकापुर स्टेडियम पहुंचने के लिए सिटी बस की व्यवस्था की गई है। हालांकि, बस सर्विस फ्री नहीं है, युवकों को जो टिकट दर तय की गई वह उसे देना होगा। इसी के साथ जो अभ्यर्थी अपने निजी वाहनों से आएंगे उसके लिए कस्तूरचंद पार्क में पार्किंग की व्यवस्था की गई है, जिससे मानकपुर के पास ट्रैफिक की समस्या न हो।
हर जिले के लिए दिन तय
जिलाधिकारी ने बताया कि, युवाओं की संख्या को देखते हुए हर जिले के लिए तय किया गया है। जिसके तहत इसके तहत गोंदिया जिले के लिए 17 और 18 सितंबर को , 19 सितंबर को गढ़चिरौली और वर्धा, 20 सितंबर को चंद्रपुर, 21 सितंबर को यवतमाल, 22 सितंबर को भंडारा, 23 सितंबर को अकोला (अकोला तहसील को छोड़कर सभी तहसील), 24 सितंबर अमरावती (अमरावती और दर्यापुर को छोड़कर सभी तहसीलें) ), 26 सितंबर को अकोला और अमरावती, 27 सितंबर को वाशिम, 28 सितंबर को नागपुर (नागपुर शहर और तहसील को छोड़कर सभी तहसील), 29 सितंबर को वाशिम नागपुर, 30 सितंबर को सभी जिले, 1 अक्टूबर को नागपुर, अकोला और अमरावती को छोड़कर सभी जिले, 3 अक्टूबर नागपुर, अकोला और अमरावती, 4 अक्टूबर सभी जिले इस तरह भर्ती प्रक्रिया की तारीखें जारी की गई है। इसके बाद 5 से 7 अक्टूबर तक मेडिकल टेस्ट किए जाएंगे।

admin
News Admin