अनिल देशमुख और देवेंद्र फडणवीस के बीच आरोप-प्रत्यारोप का सिलसिला जारी

- दिव्येश द्विवेदी
नागपुर: राज्य के पूर्व गृह मंत्री अनिल देशमुख और मौजूदा गृह मंत्री देवेंद्र फडणवीस के बीच आरोप और प्रत्यारोप का सिलसिला जारी है. हर दिन दोनों ओर से लग रहे आरोपों पर एक दूसरे के जवाब भी सामने आ रहे है. आरोप और प्रत्यारोप के नए-नए सिलसिले में नई-नई बातें सामने आ रही हैं.
नागपुर के इन दोनों नेताओं द्वारा लगाए जाने वाले आरोप सीधे गृह मंत्रालय से जुड़े हुए हैं. मौजूदा दौर में राज्य की राजनीति का कोई भी सिरा हो, इसका छोर उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस की तरफ ही दिखाई देता है. राजनीति में अनिल बाबू उपनाम से पहचाने जाने वाले अनिल देशमुख लगातार फडणवीस पर हमलावर है. स्वयं पर हो रहे राजनितिक हमलों पर फडणवीस कहते हैं कि वो इन दिनों सबके लाड़ले से हो गए हैं.
फडणवीस उपमुख्यमंत्री होने के ही साथ राज्य के गृहमंत्री भी हैं और अनिल देशमुख फडणवीस के बाद और पहले इस विभाग को संभाल चुके हैं. राजनीतिक हमलों का सारा सिरा इसी बीच के कार्यकाल से जुड़ा है.
बई के पूर्व पुलिस कमिश्नर परमवीर सिंह और मुंबई पुलिस के बर्खास्त पुलिस अधिकारी सचिन वाझे द्वारा लगाए गए आरोप फडणवीस-देशमुख विवाद का केंद्र हैं. नागपुर में इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के कैमरों के लेंस इन दिनों इन दोनों ही नेताओं को ही कैप्चर करने की जद्दोजहद में हैं. देशमुख सुबह-सुबह प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हैं और फडणवीस के पीछे मीडिया दौड़ रही है. देशमुख ने सोमवार को फिर प्रेस कॉफ्रेस कर फडणवीस पर हमला बोला और झूठ बोलने का आरोप लगाया.
फडणवीस और देशमुख के एक दूसरे पर आरोप और प्रत्यारोप की जुगलबंदी जारी है. रेफरी की भूमिका में मीडिया खड़ा है. एक पेन ड्राइव से शुरू हुआ विवाद अब पोस्टरबाजी तक पहुंच चुका है. खास है की राज्य के पूर्व और मौजूदा गृहमंत्री एक ही गृहजिले से है. सिलसिला जारी है आगे-आगे देखिये होता है क्या?

admin
News Admin