पुलिस से किये गए सांसद नवनीत राणा द्वारा किये गए व्यवहार के विरोध में बढ़ा नाराजगी का सुर

नागपुर/वर्धा- लव जिहाद का मुद्दा आगे कर बीते दिनों अमरावती के राजापेठ पुलिस थाने में हंगामा करने वाली लोकसभा सांसद नवनीत राणा के खिलाफ गुस्सा बढ़ता जा रहा है.पुलिस के साथ राणा द्वारा किये गए व्यवहार को लेकर मंगलवार को राज्य भर में प्रदर्शन किया गया.
नागपुर में रिटायर्ड पुलिस अधिकारों के लिए काम करने वाली संस्था महाराष्ट्र सेवानिवृत पुलिस अधिकारी वेलफेयर असोसिएशन के पदाधिकारियों ने राणा के खिलाफ पुलिस कार्रवाई की मांग की है.संस्था के अध्यक्ष रमेश मेहता ने नवनीत राणा पर जानबूझकर सीन क्रिएट करने का आरोप लगाया।उनका कहना है राणा एक संवैधानिक पद पर है यह उनकी जिम्मेदारी है की वो पहले मामले की खुद जाँच करें उनके बाद पुलिस को निर्देश दे अगर कोई कार्रवाई नहीं होती है तब अपनी प्रतिक्रिया दें.
संस्था के ही सचिव सुरेश महले ने राणा के इस व्यवहार को लेकर उनके खिलाफ मामला दर्ज कराये जाने की मांग की है साथ ही सरकार से कार्रवाई की भी मांग की है.महाराष्ट्र सेवानिवृत पुलिस अधिकारी वेलफेयर असोसिएशन का कहना है की अगर राणा के विरुद्ध अगर कार्रवाई नहीं होती है इसके लिए संस्था सरकार को पत्र लिखेगी। संस्था का मानना है की एक सांसद के द्वारा जिस तरह के व्यवहार का प्रदर्शन किया गया वह शोभनीय कतई नहीं हो सकता।इस व्यवहार पर पर हम निषेध व्यक्त करते है.
अमरावती के ही साथ विदर्भ के कई जिलों में राणा के ख़िलाफ़ प्रदर्शन किया गया.वर्धा में पुलिस पत्नियों के संगठन ने प्रदर्शन कर राणा से माफ़ी की मांग की.पुलिस पत्नी प्रतिभा के मुताबिक सांसद राणा का व्यवहार पुलिस के मनोबल को गिराता है.अगर उनके खिलाफ मामला दर्ज नहीं हुआ तो वह प्रदर्शन करेंगे।
अमरावती शहर से अचानक गुमशुदा हुई एक लड़की के मामले को लेकर सांसद राणा द्वारा पुलिस थाने में अधिकारियो के साथ किये गए व्यवहार पर पुलिस सेवा से जुड़े लोग और उनके परिवार की नाराजगी सामने आ रही है.हालाँकि राणा ने लड़की की गुमशुदगी के मामले को लव जिहाद से जोड़ा था उसने वापस लौटने पर राणा से दावे को ख़ारिज करते हुए बदनामी किये जाने का आरोप लगाया था.लड़की के इस बयान के बाद सांसद राणा के ख़िलाफ़ नाराजगी बढ़ती दिखाई दे रही है.हालाँकि राणा द्वारा मंगलवार को ही नागपुर में दिए गए अपने रुख को फिर एक बार सही बताया था.

admin
News Admin