चोरो ने उड़ाए सीसीटीवी,पुलिस कर रही तलाश
नागपुर:गणेशपेठ पुलिस थाने के घाट रोड स्थित रजत प्लाजा कॉम्प्लेक्स में फरियादी नंदकिशोर शालिकराम तिवारी की पायोनियर कंप्यूटर नाम से सीसीटीवी कैमरों की दुकान है। उनका सीसीटीवी कैमरे बिक्री का थोक काकारोबार है.19 अप्रैल की रात नंदकिशोर अपनी दुकान का ताला लगा घर चले गए थे। उसी दौरान अज्ञात चोरों ने उनकी दुकान के शटर को डुप्लीकेट चाबी से खोल कर अंदर रखे सीसीटीवी कैमरे व डीवीडी सहित करीब साढ़ेलाख रुपयों के माल पर हाथ साफ कर दिया। जब अगली सुबह नंदकिशोर दुकान खोलने पहुंचे तब उन्हें इस चोरी की बात का पता चला और इसकी शिकायत पुलिस की।पुलिस परिसर में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाल रही है ताकि इन अज्ञात चोरों का पता लगाकर उन्हें गिरफ्तार किया जा सके।
admin
News Admin