Nagpur: वन विभाग कार्यालय के सामने बैठे तीन युवकों को कार ने मारी टक्कर, दो की हुई मौत, एक गंभीर रूप से जख्मी
नागपुर: देवलापार थाना अंतर्गत एक सुमों चालक ने वन विभाग कार्यालय के सामने बैठे तीन युवकों को जोरदार टक्कर मार दी जिसमें 2 युवकों की मौत हो गई। वहीं एक गंभीर रूप से घायल हो गया है, जिसका नागपुर मेडिकल कॉलेज में ईलाज शुरू है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, पवनी-तुमसर मार्ग पर स्थित वन विभाग कार्यालय के सामने शाम के समय पवनी निवासी हर्षल दाते, राहुल चौधरी, सुमित मरस्कोल्हे तीनो बैठे हुए थे। इसी बीच सुमों चालक आबिद खान पठान ने इन तीनों को जोरदार टक्कर मारी दी। जिसमें तीनों घायलों को शासकीय ग्रामीण रूग्णालय देवलापार पहुंचाया गया।
दुर्घटना में हर्षल दाते को डाक्टरों ने मृत घोषित कर दिया गया, जबकि अन्य दो को नागपुर मेडिकल कॉलेज ले जाते समय राहुल चौधरी की भी मौत हो गई। देवलापार पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है, तथा सुमों चालक को गिरफ्तार कर जांच शुरू कर दी गई है।
admin
News Admin