Nagpur: नागपुर पुलिस के हवाले की गई ठग मीरा फडणीस
नागपुर: केंद्र सरकार की योजनाओं में पैसा लगाने पर भारी रिटर्न मिलने की बात कहकर कई लोगों को ठगने वाली मीरा फडणीस को बुधवार को नागपुर आर्थिक अपराध शाखा को सौंपा गया.
यवतमाल शहर में मीरा फडणीस ने आठ लोगों से डेढ़ करोड़ रुपये की ठगी की थी. इस मामले में यवतमाल आर्थिक अपराध शाखा ने उसे गिरफ्तार कर पुलिस हिरासत में ले लिया. 11 मार्च के बाद मीरा फडणीस को जेल भेज दिया गया.
इसके बाद नागपुर पुलिस ने मीरा फडनीस को प्रोडक्शन वारंट पर हिरासत में ले लिया है. नागपुर में भी ऐसी शिकायतें हैं कि फडणीस और उसके दोस्त अनिरुद्ध होशिंग ने कई लोगों को ठगा है.
admin
News Admin