VCA में 23 सितंबर को होने वाले T-20 मुकाबले के लिए टिकट की दर तय, दर्शक 100₹ से 1 लाख की टिकट खरीदकर उठा सकेंगे लुफ्त

नागपुर के जामठा वीसीए स्टेडियम में 23 सितंबर को खेलें जाने वाले इंडिया और आस्ट्रेलिया टी-20 मुकाबले की टिकट बिक्री का क्रिकेट प्रशंसक इंतजार कर रहे थे. यह इंतज़ार अब ख़त्म हो गया हैं.18 सितंबर से टिकटों की ऑनलाइन बिक्री शुरू होगी.
वीसीए जामठा के मैदान पर खेलें जाने वाले टी-20 मुकाबले की तैयारी इन दिनों जोरों पर चल रही हैं.इस बीच वीसीए ने टिकट बिक्री की तारीख का ऐलान कर दिया हैं वीसीए के अधिकारियों ने बताया की 18 सितंबर से टिकेट बिक्री शुरू हो जाएगी. क्रिकेट प्रशंसक पेटी-एम इन्साइडर पर ऑनलाइन टिकट की ख़रीदी कर सकेंगे.
टिकट के दामों मे स्कूली छात्रों के लिए खासी रियायत रखी गई हैं छात्र महज 100 रूपए मे टिकट खरीद सकेंगे.बांकी अन्य के लिए
- ईस्ट ग्राउंड फ़्लोर की टिकट का प्राइस GST के साथ 650 रूपए
-ईस्ट 1st फ़्लोर 500₹
- वेस्ट ग्राउंड फ़्लोर 650
-वेस्ट 1st फ़्लोर 500₹
-नार्थ ग्राउंड फ़्लोर 5000₹
-नार्थ 3rd फ़्लोर 2000₹
-नार्थ 4th 1800₹
- साऊथ g & ग्राउंड फ़्लोर 6000 ₹
- साऊथ k ग्राउंड फ़्लोर 5000₹
- साऊथ एलएमएन ग्राउंड फ़्लोर 4000₹
-साऊथ मेम्बर एसी बॉक्स 3rd फ़्लोर 3500₹
-साऊथ 4th फ़्लोर 2000₹
- और कॉर्पोरेट बॉक्स की क़ीमत १ लाख रूपए रखी गई हैं
मुकाबले के लिए दोनों टीमें पहुंचेंगी नागपुर में 21 सितंबर को
पहुँचेगी. 22 को अभ्यास करेगी.और 23 तारीख को मैच खेला जायेगा.

admin
News Admin