Nagpur: बढ़ते ही जा रहे बाघ के हमले; पारशिवनी में फिर एक बार किया 6 बकरियों और दो मुर्गियों का शिकार

नागपुर: रामटेक बाघ के हमले जहां रूकने का नाम नहीं ले रहे हैं, वहीं वन विभाग के अधिकारियों एवं कर्मचारियों के पास सिमीत साधन होने के कारण अधिकारी एवं कर्मचारी भी बहुत कुछ नहीं कर पा रहे हैं।
इसी क्रम में पारशिवनी तहसील अंतर्गत आने वाले कालापाठा क्षेत्र में एक बाघ ने फार्म हाउस के भीतर घुस कर 6 बकरी एवं 2 मुर्गीयों का शिकार कर डाला। यह घटना क्षेत्र में बड़ी दहशत का कारण बन गई है.
प्राप्त जानकारी के अनुसार पारशिवनी वन परिक्षेत्र अंतर्गत आने वाले कालापाठा गांव के निवासी मिलिंद धनिराम शेंडे के फार्म हाउस में बाघ ने रविवार रात लगभग 12 से 3 बजे के बीच घुसकर 3 बकरी एवं छोटे बड़े 3 बकरे सहित 2 मुर्गीयों का शिकार कर डाला, जिसके कारण किसान को बड़ा आर्थिक नुकसान हुआ है.
देखें वीडियो:

admin
News Admin