आज भाजपा का 44 वा स्थापना दिवस, फडणवीस, बावनकुले, दिनेश शर्मा फहराएंगे पार्टी का ध्वज

नागपूर: 6 एप्रिल 1980 भाजपा को पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी तथा पूर्व उप प्रधानमंत्री लालकृष्ण आडवाणी ने स्थापना की थी. स्थापना दिवस के अवसर पर देशभर में भाजपा कार्यकर्ता कार्यक्रमों के आयोजन करेंगे.
वहीं, शहर में भाजपा महानगर द्वारा तिलक पुतला स्थित कार्यालय के बाहर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस द्वारा सूबह 8.30 बजे ध्वजारोहण किया जायेगा. यह जानकारी देते हुए शहर अध्यक्ष जितेंद्र उर्फ बंटी कुकड़े ने बताया कि राष्ट्रीय प्रभारी तथा उत्तरप्रदेश के पूर्व उप मुख्यमंत्री दिनेश शर्मा, प्रदेश अध्यक्ष चंद्रशेखर बावनकुळे विशेष रूप से उपस्थित रहेंगे.
आमदार कृष्णा खोपडे,मोहन मते,विकास कुंभारे, प्रवीण दटके, प्रदेश उपाध्यक्ष संजय भेंडे, धर्मपाल मेश्राम, तथा राष्ट्रीय से प्रभाग तक के सभी पधाधिकारी उपस्थित रहेंगे. गुड्डू त्रिवेदी,संदीप गवई, अश्विनी जिचकार, राम अंबुलकर ने सभी को इस उत्सव में शामिल होने का आवाहन किया है.

admin
News Admin