रामटेक में ट्रक ने मारी बाइक को टक्कर, दो लोगों की मौके पर ही मौत
नागपुर: नागपुर जिले की रामटेक तहसील अंतर्गत आने वाले रामटेक थाना सीमा क्षेत्र में खिंडशी तुमसर रोड़ पर स्थित शिकारा होटेल के सामने एक ट्रक बाइक को टक्कर मर दी जिसमें दो लोगों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, रेवराल निवासी चंद्रशेखर कोठे एवं दादाराम हरोडे दोनों युवक शाम 5 बजे के करीब रामटेक में साक्षगंध के कार्यक्रम को निपटाकर वापस रेवराल जा रहें थे। इसी बीच विपरीत दिशा से आ रहे ट्रक चालक ने बाईक सवार को जोरदार टक्कर मार दी। इस दुर्घटना में मृत लोगों के शरीर के चिथड़े-चिथड़े हो गये।
घटनाक्रम की जानकारी रामटेक पुलिस को मिलने पर सहायक पुलिस निरीक्षक श्रीकांत लांजेवार अपने दलबल के साथ घटनास्थल पर पहुंच कर शव का पंचनामा कर शव विच्छेदन के लिए रामटेक उपजिला रूग्णालय भेजा गया है।
फरार अज्ञात ट्रक चालक के खिलाफ विविध धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है, आगे की जांच रामटेक पुलिस कर रही है।
देखें वीडियो:
admin
News Admin