नागपुर एयरपोर्ट पर पकड़ा गया दो किलो सोना, जब्त सोने की कीमत करीब एक करोड़ रुपये
नागपुर: नागपुर एयर पोर्ट पर शारजाह से आये एक यात्री के पास से दो किलो सोना पकड़ा गया है। साल के आखरी दिन ये कार्रवाई कस्टम विभाग और डीआरआई की टीम ने की। इस कार्रवाई में जप्त सोने की कीमत एक करोड़ रुपए से भी अधिक है।
admin
News Admin