कामठी के अनाथालय से दो नाबालिग बच्चे हुए लापता, पुलिस कर रही तलाश
नागपुर: स्थानीय न्यू कामठी पुलिस स्टेशन की सीमा के अंतर्गत आने वाले कामठी रेलवे स्टेशन के पास सर कस्तूर के बाल सदन अनाथालय से दो नाबालिग बच्चे लापता हो गए हैं. लापता बच्चों की पहचान रुद्राक्ष कुमार कपिल महतो (11) और सिक्कू कुमार सुनील मंडल (10) वर्ष के रूप में की गई है.
इस संबंध में पुलिस ने सरोज गायकवाड निवासी द्वारा दर्ज करायी गयी शिकायत के आधार पर अज्ञात आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज किया है.
पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक इन बच्चों का इस्तेमाल मोबाइल फोन चुराने वाले गिरोह द्वारा किया जा रहा था. हालाँकि, पुलिस उन्हें बालसुधार गृह में न रखते हुए कामठी के एक अनाथालय में रखा था.
admin
News Admin