Ucn Impact: मनपा ने धंतोली गार्डन में फिर लगाए QR कोड

नागपुर: शहर के धंतोली गार्डन से हटाए QR कोड को मनपा ने फिर लगा दिया गया है। मनपा ने पायलट प्रोजेक्ट के तहत यहां QR कोड लगाएं थे, जिसे कुछ दिनों के बाद हटा दिया गया था। इसको लेकर, Ucn News लगातार सवाल उठा रहा था। यूसीएन न्यूज की ख़बर का असर हुआ और मनपा ने दोबारा गार्डन में QR कोड लगा दिए।
नागपुर महानगर पालिका ने शहर में मौजूद उद्यानों के रख रखाव और और उसके सौंदरियाकरण में लगी हुई है। इसके तहत पीपीपी मॉडल सहित विभिन्न उपक्रमों के तहत वह उद्यानों के विकास का काम कर रही है। इस मुहिम में जनता की भागीदारी बढ़ाने और उनके सुझाव जनाने के लिए मनपा ने QR कोड प्रोजेक्ट शुरु किया, जिसके तहत शहर के सभी प्रमुख उद्यानों में QR कोड लगाएं जायेंगे।
इस मुहिम के पायलट प्रॉजेक्ट के तहत धंतोली गार्डन में क्युआर कोड लगाए गए। मनपा आयुक्त डॉ. अभिजीत चौधरी ने खुद इसका उद्घाटन किया था। इस QR माध्यम से नागरिक स्वयं गार्डन के रख रखाव सहित उससे संबंधित सुझाव मनपा को साझा कर सकते थे। हालांकि, कुछ दिन तो QR कोड दिखाई दिए, लेकिन बाद में उसे हटा दिया गया।
अच्छे काम के लिए लगाए QR कोड को अचानक हटाने को लेकर UCN News ने मुहिम शूरू की। जिसके तहत आम जनता सहित रोजाना गार्डन में आने वाले लोगों से इसको लेकर बात की। वहीं मनपा अधिकारियों से सवाल किया कि, आखिर किस कारण इन QR कोड को हटाया गया? Ucn न्यूज की खबर का असर हुआ और रविवार को मनपा ने फिर धंतोली गार्डन में QR कोड लगा दिए।
Ucn लगातार जनता से जुडे और उनके फायदे से संबंधित खबरों को करता रहा और आगे करता रहेगा। जनता की आवाज के तौर पर Ucn अपनी भूमिका मजबूती के साथ रखता रहेगा।

admin
News Admin