उमरेड रोड भूमि आवंटन मामला: विधानसभा में बोले उपमुख्यमंत्री फडणवीस, कहा- हम भूखंड का श्रीखंड खाने वाले नहीं

नागपुर: उमरेड भूखंड मामले को लेकर राज्य की सियासत गर्मा गई है। विपक्षी दल इसको लेकर लगातार मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे पर अपने पद का दुरुपयोग करने का आरोप लगा रहे हैं। वहीं मुख्यमंत्री से इसको लेकर जवाब मांग कर रहे हैं। हालांकि, विपक्ष लगातार जवाब को लेकर अड़ा हुआ है। विपक्ष के आरोप पर उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने जवाब दिया है। विपक्ष के सवाल को उपमुख्यमंत्री ने जवाब देने लायक नहीं बताया। इसी के साथ उन्होंने कहा कि, हम भूखंड का श्रीखंड खाने वाले नहीं है।"

admin
News Admin