विश्वविद्यालय के विद्यार्थियों ने की कुलगुरु को हटाने की मांग,गड़करी को लिखा पत्र
वर्धा: वर्धा स्थित महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय हिंदी विश्वविद्यालय के छात्रों ने केंद्रीय मंत्री नितिन गड़करी से मांग की है की वो कुलगुरु प्रो रजनीश शुक्ल को हटाए। विश्वविद्यालय की इंकलाब छात्र संगठन के अध्यक्ष दिनेश सिंह राजपुरोहित और आदित्य स्वराज्य नामक छात्र नागपुर स्थित केंद्रीय मंत्री नितिन गड़करी के कार्यालय पहुंचे और निवेदन सौपा। बीते कुछ दिनों से विश्वविद्यालय ख़ासा चर्चा में है. छात्रों का एक वर्ग,कुछ शिक्षक और कुलगुरु के बीच तकरार बरक़रार है.कुलगुरु पर महिलाओं के अत्याचार का आरोप लग रहा है. जिस पर उनके द्वारा भी सफ़ाई सामने आयी है.कुलगुरु ने आरोप लगाने वालों को ही आरोपों को कटघरे में खड़ा किया है.
admin
News Admin