वाड़ी नगर परिषद् में मनसे कार्यकर्ताओं का हंगामा, कार्यालय में की जमकर तोड़फोड़

नागपुर: वाड़ी नगर परिषद् में महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना के कार्यकर्ताओं द्वारा तोड़फोड़ करने के मामला सामने आया है। मनसे कार्यकर्ता लंबित कामो के लिए निवेदन देने के लिए गए थे। यह तोड़-फोड़ ढाई बजे हुई। वहीं इस वाक्य से कार्यालय में भय का माहौल बन गया। इसको लेकर पुलिस में शिकायत दर्ज कराई गई है। इसके बाद पुलिस ने चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।
मिली जानकारी के अनुसार, मनसे नागपुर जिला ग्रामीण अध्यक्ष दीपक ठाकरे अपने कार्यकर्ताओं के साथ वाडी नगर परिषद सीमा में नाली निर्माण, सड़क व जमीनी कार्य के लंबित कार्यों की ओर ध्यान आकृष्ट कराने के लिए नगर परिषद कार्यालय गए थे। मनसे के चार से पांच पदाधिकारी मुख्य कार्यकारी अधिकारी डॉ. विजय देशमुख के कार्यालय में घुस गए और बहस करने लगे।
बहस के दौरान ही वहां मौजूद कार्यकर्ताओं ने कार्यालय में तोड़फोड़ शुरू कर दी। मनसे कार्यकर्ताओं ने कुर्सियां, टीवी, सीसीटीवी, दरवाजा व टेबल तोड़ दिए। साथ ही फाइलें भी फेंक दी गईं। अचानक हुई इस घटना से नगर परिषद कार्यालय में हड़कंप मच गया। कार्यालय में मौजूद कर्मचारी जैसे के केबिन के पास पहुंचे मनसे कार्यकर्ता वहां से भाग खड़े हुए।
वहीं इस मामले में सीईओ देशमुख ने मामला दर्ज कराया। इसके बाद पुलिस ने चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। वहीं मामला दर्ज होते ही मनसे नेता थाने पहुंच गए हैं।

admin
News Admin