तुली आईनॉक्स फिल्म नहीं शुरू होने पर हुआ हंगामा, दर्शकों पैसे मांगे वापस
नागपुर: अभिनेता रणदीप हुड्डा की अपनी फिल्म वीर सावरकर को लोग पसंद कर रहे हैं. लेकिन नागपुर तुली आईनॉक्स थिएटर में फिल्म शुरू होने के दौरान कुछ तकनिकी दिक्कतों की वजह फिल्म शुरू नहीं हुई, जिससे थिएटर में हंगामा हो गया. दर्शक हो-हल्ला करने लगे और अपने पैसे वापस मांगने लगे।
काफी देर तक कोशिश के बाद भी हंगामा शांत नहीं हुआ. आख़िरकार थिएटर प्रबंधन ने दर्शकों के टिकट के कुछ पैसे वापस कर दिए। ये घटना आज सोमवार शाम 6:30 से 9:30 बजे के शो के दौरान हुई.
admin
News Admin