Nagpur: ग्रामीणों ने किया बोरडा-निमखेडा मार्ग पर चक्काजाम, सांसद बर्वे के हस्तक्षेप के बाद प्रदर्शन समाप्त

नागपुर: पहली बारिश होने के साथ ही शासन प्रशासन के द्वारा किए गए विकास कार्यों की पोल खुलनी शुरू हो गई है। पहली बारिश की बजह से बोरडा-निमखेडा मार्ग की दुर्दशा को लेकर स्थानीय सरपंच एवं नागरिकों ने अर्धनिर्मित जिला मार्ग में चक्काजाम कर दिया। स्थानीय सांसद श्याम कुमार बर्वे के हस्तक्षेप के बाद मामला शांत हुआ।
हर्षा कंस्ट्रक्शन कंपनी नासिक ने पिछले 3 साल से जवाहरलाल नेहरू चिकित्सालय से बाज़ारगांव तक के 46 किलोमीटर लंबे सिंमेट रोड का निर्माण किया जा रहा है। जिसमें कई खामियों के बाद भी नागरिकों ने शांति का परिचय दिया।
परंतु शुक्रवार शाम हुई बारिश के कारण रोड़ पर बिछाईं गई मिट्टी एवं मुरूम के कारण जिला मार्ग पर पूरी तरह से किचड़ हो गया, जिसमें शनिवार सुबह कई नागरिक एवं किसान इस मार्ग पर गिरकर घायल हो गए, जिसके बाद बोरडा-निमखेडा सरपंच रेखा डडूरे के नेतृत्व में नागरिकों एवं किसानों ने मिलकर जिला मार्ग पर टैक्टर ट्राली लगाकर रास्ते को जाम कर दिया।
प्रकरण की जानकारी कन्हान पुलिस एवं सांसद श्याम कुमार बर्वे को मिलने पर वह भी आंदोलन स्थल पर पहुंच गए। जिसमें हर्षा कंस्ट्रक्शन कंपनी के अधिकारियों एवं ठेकेदार भी आंदोलन स्थल पर पहुंचे। इसके बाद कन्हान पुलिस एवं सांसद तथा हर्षा कंस्ट्रक्शन कंपनी की आपसी सहमति एवं बातचीत के बाद मार्ग निर्माण कार्य शुरू कर दिया गया है।

admin
News Admin