Parshivni: घाटरोहण के ग्रामीणों का एमएसईबी के खिलाफ जोरदार आंदोलन, महा निर्मिती परियोजना के सामने पंडाल डालकर बैठे आंदोलनकर्ता
नागपुर: पारशिवनी तहसील अंर्तगत आने वाले घाटरोहण ग्राम पंचायत के निवासियों ने युवकों को रोजगार देने की मांग और अन्य कारणों के चलते एमएसइबी के खिलाफ जोरदार आंदोलन किया.
21 युवकों को रोजगार देने, घाटरोहणा सरपंच किशोर बेहुने सहित 21 आंदोलन कर्ताओं को गिरफ्तार करने और 43 नागरिकों के विरुद्ध अपराध दर्ज करने के विरोध में सोमवार सुबह सांसद श्याम कुमार बर्वे के नेतृत्व में आंदोलन किया गया, जिसमें पूरे घाटरोहणा गांव के निवासियों ने MSEB महा निर्मित के खिलाफ मोर्चा खोल दिया और महा निर्मिती परियोजना के सामने पंडाल डाल कर बैठ गए.
MSEB महानिर्मित के द्वारा घाटरोहणा गांव के 21 युवकों को रोजगार देने को लेकर महानिर्मित के अधिकारियों द्वारा बार-बार आश्वासन देने के बाद भी रोजगार नहीं मिल पाने के विरोध में सांसद श्याम कुमार बर्वे, पूर्व मंत्री सुशील केदार, पूर्व जिला परिषद अध्यक्ष रश्मि बर्वे, जिला परिषद उपाध्यक्ष कुंदा राऊत, पंस सभापति मंगला निबोंने, सरपंच किशोर बेहुने सहित पूरे घाटरोहणा गांव के नागरिकों आंदोलन पर उतर गये हैं.
admin
News Admin