Video: उमरेड के पास मकरधोखड़ कोयला खदान में घूमते दिखा बाघ
नागपुर: नागपुर जिले के उमरेड स्थित मकरधोखड़ा कोयला खदान में कल रात एक बाघ को घूमते देखा गया। यहां एक बाघ खदान में पहुंचा और कोयला खनन में लगे वाहनों के सामने घूमने लगा। बाघ को देखते ही वहां मौजुद लोग घबरा गए। हालांकि, कुछ देर वहां घूमने के बाद बाघ खुद ही वहां से चला गया। आपको बता दें कि यह कोयला खदान शहर से करीब 4 किलोमीटर की ही दूरी पर है।
यूसीएन न्यूज़ ने संबंधित अधिकारियों से बात की और बाघ के वहां घूमने के बारे में जानकारी ली। साथ ही बाघ के मूवमेंट के विषय में भी जानकारी ली। जानकारी में पता लगा कि इस बाघ की उम्र करीब साढ़े 3 साल है।
डब्ल्यूसीएल ने करीब 450 हेक्टर जमीन ली है। जहां उन्होंने कोयले की खुदाई की है। अब खुदाई का काम पूरा हो चुका है। इसी से लगकर ही लोहारा गांव जंगल है। इसी वजह से यह बाघ घूमते हुए यहाँ खदान में पहुँच गया। फिलहाल जंगली जीवों का इस समय विचरण शुरू है तो वह एक जगह से दूसरी जगह जाते रहते हैं।
admin
News Admin