Viral Video: ड्राइवर के वीडियो पर बोले पुलिस आयुक्त- RTO के साथ मिलकर शुरू करेंगे जाँच मुहीम
नागपुर: समृद्धि महामार्ग पर बस ड्र्राइवर के फिल्म देखने के वायरल वीडियो के सामने आने के बाद नागपुर पुलिस जागी है। इसके बाद पुलिस ने आरटीयो अधिकारीयों के साथ मिलकर चेकिंग मुहीम शुरू करने वाले हैं। जिसके तहत वाहन सहित ड्राइवरों का टेस्ट किया जाएगा, जिससे यह पता चल सके की वह बस चलाने में शक्षम है की नहीं। इसी बात की जानकारी नागपुर पुलिस आयुक्त अमितेश कुमार ने आयोजित प्रेस वार्ता में दी।
admin
News Admin