नवाब मालिक किसके साथ इस सवाल पर वलसे का ज़वाब उन्हें अभी आराम की जरुरत
नागपुर: दो गुटों में बट चुकी राष्ट्रवादी कांग्रेस में खींचतान अब भी मची हुई है.इसी बीच शरद पवार और अजित पवार के बीच हुई बैठक के बाद कयासों का दौर और अधिक तेज हो गया है.इस बीच हालही में जमानत पर बाहर आये नवाब मलिक किसके साथ है यह सवाल प्रमुख है.कभी शरद पवार के ख़ास रहे दिलीप वलसे पाटिल अब अजित पवार के साथ है और राज्य में कैबिनेट मंत्री भी,सोमवार को नागपुर पहुंचे पाटिल से जब यह पूछा गया की आखिर नवाब मालिक किसके साथ है तो उन्होंने कहा की न्यायालयीन प्रक्रिया के तहत मलिक को अभी फ़िलहाल आराम की जरुरत है जो उन्हें करने देना चाहिए वैसे भी मालिक ने यह पहले ही साफ कर दिया है की वो शांत दिमाग से अपना फैसला लेंगे इसलिए उन्हें उनका समय देना चाहिए। वही शरद पवार और अजित पवार के बीच हुई बैठक के बाद उठ रहे सवालों और चर्चा पर पाटिल ने कहा की इस विषय पर दोनों नेताओं ने अपनी भूमिका स्पस्ट कर दी है इसलिए अब कोई और क्या कह रहा है इसका कोई महत्त्व ही नहीं बचा.
admin
News Admin