मेंटेनेंस के कारण 26 अप्रैल को कई इलाको में पानी आपूर्ति रहेगी बाधित
नागपुर: बुधवार को शहर के कई इलाको में जलापूर्ति बंद रहेगा। महापारेषण द्वारा मनसर और रामटेक सब स्टेशन में मेंटेनेंस का काम होने की वजह से सुबह 8 बजे से लेकर 11 बजे तक जलापूर्ति प्रभावित रहेगी। पेंच 1,2,3,4 जलशुद्धीकरण केंद्र बंद रहेगा जिसकी वजह से जलापूर्ति प्रभावित रहेगी। जिस वजह से 34 जलकुम्भी से होने वाली पानी की सप्लाई बंद रहेगी। गोधनी स्थित पेंच जलशुद्धीकरण केंद्र 14 घंटे के लिए बंद रहेगा जिस वजह से 16 जल लकुम्भों से होने होने वाली जलापूर्ति प्रभावित रहेगी।
admin
News Admin