Ramtek: पेंच नहर में डूबा युवा खेत मजदूर की मौत, अभी भी तलाश जारी

नागपुर: जिले के रामटेक के बोरी शिवार में खेत में काम करने वाले एक श्रमिक की से पेंच बाय नहर में डूब गया. श्रमिक की मौत हुई है या नहीं अभी तक इसकी कोई जानकारी नहीं मिल पाई है. श्रमिक की तलाश जारी है.
मध्य प्रदेश के बालाघाट जिले के लोहारा गांव निवासी हितेश सुखलाल पटले बोरी गांव में रहकर खेत में मजदूरी करता था. वह शुक्रवार शाम लगभग 4 बजे नहर में हाथ पैर धोने के लिए गया. इस दौरान उसका पैर फिसलने से वह नहर में गिर गया. तेज बहाव के कारण कुछ देर में ही हितेश पटले पानी में पूरी तरह डूब गया.
घटना की जानकारी रामटेक पुलिस को दी गई. पुलिस द्वारा हितेश पटले को ढुढ़ने की शुरुआत हुई, परंतु अंधेरा होने के कारण उसका कोई पता नहीं मिल पाया है. ज्ञात हो कि इसी नहर में 4 दिन पहले 4 स्कूली छात्रों की डूबने की वजह से मौत हो गई थी.

admin
News Admin