logo_banner
Breaking
  • ⁕ हिदायत पटेल हत्याकांड: कांग्रेस ने दो संदिग्ध नेताओं को किया निलंबित ⁕
  • ⁕ अमरावती मनपा चुनाव: युवा स्वभामिनी ने भाजपा का बिगाड़ा खेल, केवल जीत पाई 25 सीट ⁕
  • ⁕ Chandrapur Election Result: भाजपा को लगा झटका, 27 सीट जीतकर कांग्रेस बनी सबसे बड़ी पार्टी; देखें उम्मीदवारों की पूरी सूची ⁕
  • ⁕ Akola Municipal Corporation Result: अकोला मनपा पर भाजपा का परचम, 38 सीट जीतकर सबसे बड़ी पार्टी बनी ⁕
  • ⁕ Municipal Corporation Election 2026: नागपुर मनपा में भाजपा की प्रचंड जीत, लगातार चौथी बार सत्ता में हुई काबिज ⁕
  • ⁕ Chandrapur NMC Election 2026: कांग्रेस को बड़ी बढ़त, चंद्रपुर में जीत लगभग तय: विजय वडेट्टीवार ⁕
  • ⁕ प्रचार के अंतिम दिन भाजपा ने झोंकी पूरी ताक़त; फडणवीस निकाल रहे बाइक रैली, गडकरी और बावनकुले की जनसभाओं से मांगे जाएंगे वोट ⁕
  • ⁕ चांदी के भाव में उछाल का दौर जारी; नागपुर सराफा बाजार में 2,53,500 प्रति किलो पर पहुंची चांदी ⁕
  • ⁕ Bhandara: लाखोरी गांव के पास घूम रहे तीन भालू, इलाके में डर का माहौल ⁕
  • ⁕ Nagpur: नकली एमडी बिक्री विवाद में युवक पर जान लेवा हमला, चाकू मार कर किया गंभीर रूप से घायल ⁕
Nagpur

विदर्भ के युवाओं ने बनाई हाइड्रोजन से चलने वाली कार, फडणवीस ने दिया हर संभव मदद का भरोसा


नागपुर: ईंधन की बढ़ती कीमतों के कारण लोग काफी परेशान है। एक तरफ जहाँ नागरिकों की जेब में असर पड़ वहीं प्रदुषण भी बढ़ रहा है। इसी को देखते हुए अब लोग अन्य स्रोत्रों की तरफ बढ़ रहे हैं। इसी को देखते हुए चंद्रपुर और यवतमाल के युवाओं ने भविष्य की समस्या को देखते हुए हाइड्रोजन कार का निर्माण किया है। यह कार 150 रूपये में 250 किलोमीटर का फासला तय कर सकती है। 

उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने बीते दिनों युवाओं से मुलाकात की। इस दौरान युवाओं ने उपमुख्यमंत्री को कार से जुडी हर चीजे बताई। जानकारी लेने के बाद उपमुख्यमंत्री ने कार के निर्माण और उसे सड़क पर लाने के लिए हर संभव मदद करने का आश्वासन दिया। फडणवीस के पहले बीते वर्ष केंद्रीय राजमार्ग और परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने भी कार को लेकर युवाओं की प्रशंशा की थी। इस दौरान उन्होंने भी केंद्रीय स्तर पर लगने वाली हर मदद करने का आश्वासन दिया था।

एआई से कार को कर सकते हैं कंट्रोल

यवतमाल के वाणी में रहने वाले हर्षल नकसने और चंद्रपुर जिले के वरोरा निवासी वैभव मंडवाकर ने अपने अन्य दोस्तों के साथ मिलकर इस कर का निर्माण किया है। इसका नाम सोनिक वन रखा गया है। हाइड्रोजन से चलने वाली इस आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस नियंत्रित किया जा सकता है। कार एक लीटर हाइड्रोजन से 250 किलोमीटर तक चलेगी।

कार पूरी तरह मेक इन इंडिया 

कंपनी के संस्थापक और सीईओ हर्षल नकसने ने जानकारी देते हुए बताया कि, "कार के निर्माण में 70 लाख रूपये खर्च किया गया है। परिवार, दोस्तों से फंड लेकर कार को बनाया गया। कार के निर्माण के लिए एक वर्कशॉप बनाया जहां, 18 महीने की मेहनत कर कार का निर्माण किया गया। नकसाने ने कहा कि, "कार पूरी तरह मेक इन इंडिया है। इसमें इस्तेमाल एक भी चीज बाहर से नहीं मंगाई गई है।"

ऑफ रोड कार के तौर पर भी कार का इस्तेमाल 

कंपनी के अन्य संस्थापक वैभव मंडवाकर ने बताया कि, "कार की डिजाइन से लेकर इंजन तक का निर्माण हमने खुद किया है। कार को ऑफ रोड और ऑन रोड के हिसाब से बनाया गया है। जिससे इसे कही भी ले जाया जा सके।" मंडवाकर ने आगे बताया कि, हमारी कंपनी को स्टार्टअप कंपनी के तौर पर डीपीआइआइटी का प्रमाणपत्र मिल गया है। हम 2024 तक इस कार को सड़क पर लाने का प्रयास है।"