जिला परिषद का कारनामा, 7 महीने से ग्रीन जिम उपकरण फांक रहे धूल
नागपुर: जिला परिषद परिसर में 6 से 7 महीने से ग्रीन जिम उपकरण धूल फांक रहे हैं। आलम ये है की कई उपकरणों में जंग लगने लगी है। लेकिन सबसे दिलचस्प बात ये सरकारी दफ्तर लोग काम के लिए आते है ऐसे में यहाँ ग्रीन जिम का इस्तेमाल कौन करेगा ये सवाल उठने लगा है। जिससे लाखों रुपए की बर्बादी हो रही है।
जिला परिषद में लाखों रुपये के हाइटेक जिम उपकरण धूल फांक रहे हैं। लापरवाही का आलम यह है कि पिछले ६ से 7 महीने से परिसर के एक कोने में ये सभी उपकरण खुले में रख दिए गए हैं। नागपुर में इन दिनों बारिश का मौसम बना हुआ है। ऐसे में खुले में पड़े इन मशीनों का ख़राब होना कोई चौकाने वाली बात नहीं होगी। कई मशीनों की अब तक पैकिंग तक खुली नहीं है।
जो खुले है जिसकी ओर कोई ध्यान देने का वाला नहीं है। लेकिन सबसे दिलचस्प बात ये की सरकारी दफ्तर में ग्रीन जिम का क्या काम? नागपुर ZP में अधिकारी-कर्मचारी नौकरी करने आते है। जबकि जनप्रतिनिधि और आम लोग अपने निजी काम और समस्या लेकर यहाँ पहुचाते है। यहाँ हर कोई काफी व्यस्त दिखाई देता है। कभी कभी समय की कमी के कारण जरूरी काम तक पूरे नहीं होते। ऐसे में बिजी दिनचर्या से एक्साइज के लिए वक्त कौन निकालेगा ये भी बड़ा सवाल है।
नियमों की माने तो ग्रीन गिम या ओपन गिम सार्वजनिक स्थानों जैसे, पार्क, गार्डन, मैदानों पर लगाया जाता है। जहां लोग शारीरिक गतिविधियां कर सकते है। लेकिन सरकारी दफ्तरों में इस तरफ के उपकरण लगाना पैसों की बर्बादी जैसी है। हालांकि इस संदर्भ में जिला परिषद के अधिकारियों से सम्पर्क किया गया लेकिन उनसे कोई प्रतिसाद नहीं मिला है।
admin
News Admin