सुरक्षाबलों को बड़ी कामयाबी, खूंखार नक्सल नेता नरसिंहाचलम नायडू हुआ ढेर

गडचिरोली: छत्तीसगढ़ पुलिस ने छह राज्यों में आतंक मचाने वाले खूंखार नक्सल नेता व केंद्रीय कमेटी सदस्य टेंटू लक्ष्मी उर्फ सुधाकर उर्फ गौतम उर्फ नरसिंहाचलम नायडू (65, चिंतलपौडी, आंध्र प्रदेश) को मार गिराने में सफलता हासिल की है।
5 जून को छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले के इंद्रावती राष्ट्रीय उद्यान क्षेत्र में सुरक्षाकर्मियों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुई थी। सुधाकर पर महाराष्ट्र, छत्तीसगढ़, तेलंगाना, आंध्र प्रदेश, ओडिशा और झारखंड राज्यों में करीब तीन करोड़ रुपये का इनाम था।
5 जून को सुरक्षा बलों को गोपनीय सूचना मिली थी कि नक्सलियों के केंद्रीय समिति सदस्य नरसिंहचलम उर्फ सुधाकर उर्फ गौतम, तेलंगाना राज्य समिति सदस्य बंदी प्रकाश और दंडकारण्य जोनल विशेष समिति के सदस्य पापा राव समेत बड़ी संख्या में नक्सली महाराष्ट्र, छत्तीसगढ़ और तेलंगाना की सीमा पर इंद्रावती राष्ट्रीय उद्यान क्षेत्र में एकत्र हुए हैं।
इसके बाद छत्तीसगढ़ पुलिस के 'डीआरजी' और 'एसटीएफ' के करीब एक हजार जवानों ने इलाके में नक्सल विरोधी अभियान चलाया था। इसी दौरान घने जंगल में छिपे नक्सलियों ने जवानों पर फायरिंग शुरू कर दी। जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने जहाल नक्सली नेता और केंद्रीय समिति के सदस्य सुधाकर उर्फ गौतम पर फायरिंग की। जिसमें वह मौके पर ही ढेर हो गया। वहीं अन्य लोग मौके से फरार हो गए।
वह छह राज्यों में 'मोस्ट वांटेड' था। उस पर विभिन्न राज्यों में तीन करोड़ से अधिक का इनाम था। इस दौरान दोनों ओर से भारी गोलीबारी हुई। चूंकि देर रात तक घटनास्थल पर सर्च ऑपरेशन जारी था, इसलिए पुलिस ने अनुमान लगाया है कि कुछ और नक्सलियों के शव मिल सकते हैं।

admin
News Admin