हाईकोर्ट से राहत के बाद प्रोफ़ेसर साईबाबा को सुप्रीम कोर्ट में झटका,फ़ैसला सर्वोच्च अदालत में पलटा गया

नई दिल्ली-माओवादियों के संबंध के आरोपों को लेकर मुंबई उच्च न्यायालय की नागपुर खंडपीठ द्वारा सुनाये गए फैसले को सुप्रीम कोर्ट से 24 घंटे के भीतर ही पलट दिया है.हाईकोर्ट ने माओवादियों से संबंध के मामले में दिल्ली विश्वविद्यालय के पूर्व प्रोफ़ेसर जी. एन. साईबाबा (GN Saibaba) को मुक्त कर दिया था. साईबाबा के साथ ही अन्य पांच आरोपियों को अदालत ने निर्दोष करार दिया था.हाईकोर्ट के इस फैसले के बाद राज्य सरकार ने सुप्रीम कोर्ट में तत्काल याचिका दाखिल की थी.जिस पर सरकार को बड़ी राहत मिली है.
सुप्रीम कोर्ट ने हाईकोर्ट द्वारा जी एन साईबाबा को छोड़े जाने के फ़ैसले को स्थगति दे दी है.

admin
News Admin