सावधान !छोटे बच्चों को न दे यह दो कफ़ सायरप,दावा इनके सेवन से उज्बेकिस्तान में 19 बच्चों की हो चुकी है मौत

नई दिल्ली: भारत में निर्मित दो कफ सायरप को छोटे बच्चों को देने से विश्व स्वास्थ्य संगठन ने मना किया है.डब्लूएचओ ने लोगों से अपील की है की इन खास दो ब्रांड नेम की कफ सायरप छोटे बच्चों को न दिया जाये। बीते कुछ दिन पहले उज्बेकिस्तान में 19 बच्चों की मृत्यु होने का दावा किये जाने के बाद डब्लूएचओ ने इस इस तरह की अपील किये जाने का निर्णय लिया है.दावा यह भी है की मूलतः भारतीय कंपनी मारयॉन बायोटेक प्रायव्हेट लिमिटेड द्वारा तैयार किये गए सायरप की वजह से बच्चों की मृत्यु की घटना हुई है.उत्तर प्रदेश में स्थित कंपनी द्वारा Ambronol और DOK-1 Max नाम से इन दोनों कफ सायरप का उत्पादन किया जाता है.दावा यह भी है की इस दोनों सायरप की की गई जाँच में डायइथिलीन ग्लायकोल और इथिलीन ग्लायकोल यह दोनों घटना उचित प्रमाण में नहीं होने की बात सामने आयी है.इसी वजह से डब्लूएचओ ने इस सायरप के खिलाफ अपील जारी की है.उज्बेकिस्तान में बच्चों की मृत्यु होने की बात निकलकर सामने आयी थी.इन दवाइयों को दिए जाने के बाद बच्चों का बच्चों में श्वसन से जुड़ी तकलीफ बढ़ गई थी.जिसके बाद बच्चों को अस्पताल में भर्ती कार्य गया था.इन बच्चों के पालकों ने बताया की उन्होंने अपने बच्चों को (Dok-1 Max Syrup) दिया था.बच्चों को 2 से 7 दिनों तक दिन में तीन से चार बात इस दवाई को दिया गया था.इस मामले में उझबेकिस्तान सरकार के स्वास्थ्य मंत्री ने भी दखल ली थी.

admin
News Admin