हार्डकोर आतंकी हरमिंदर सिंह रिंदा की पाकिस्तान में मौत, बंबीहा गैंग बोला- मूसेवाला की हत्या का लिया बदला

नई दिल्ली: मोस्ट वांटेड खालिस्तानी आतंकी हरमिंदर सिंह रिंदा (Harminder Singh Rinda ) की पाकिस्तान के लाहौर स्थित एक अस्पताल में मौत हो गई है। हालांकि, अभी तक उसके मौत का सही कारण सामने नहीं आया है। लेकिन मीडिया रिपोर्ट की मानें तो दवा के ओवरडोज के कारण उसकी मौत हुई है। इसी बीच बंबीहा ग्रुप (Bambiha Gang) ने रिंदा को मारने जी जिम्मेदारी लीन है। इसी के साथ यह भी कहा कि, हमने सिद्धू मूसेवाला की हत्या का बदला भी ले लिया है।
एक फेसबुक पोस्ट के जरिए बंबीहा ने यह जिम्मेदारी ली है। बंबीहा गैंग (Bambiha Gang) ने सोशल मीडिया पोस्ट में लिखा कि रिंदा को उन्होंने ही पाकिस्तान में सैट कराया था। इसके बाद वह विरोधी गैंग से मिल गया। उसने पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला के कत्ल में भी गैंगस्टर लॉरेंस और गोल्डी बराड़ का साथ दिया था।

किडनी की थी बीमारी
सूत्रों के मुताबिक, हरविंदर को किडनी की समस्या के चलते पिछले हफ्ते शनिवार को अस्पताल में भर्ती कराया गया था. किडनी की समस्या के कारण अस्पताल में ड्रग ओवरडोज से रिंदा की मौत हो गई। बताया जाता है कि उन्हें अस्पताल में एक इंजेक्शन दिया गया और वहीं उनकी मौत हो गई।
18 साल की उम्र में अपने रिश्तेदार की हत्या
हरविंदर सिंह रिंडा पंजाब के तरनतारन जिले के रहने वाले थे। हालांकि, कुछ समय वह महाराष्ट्र के नांदेड़ में भी रहा। इसके बाद वह चंडीगढ़ में पंजाब यूनिवर्सिटी में पढ़ने के लिए आया और इसी दौरान रिंदा ने अपराध की दुनिया में कदम रखा। उसने 18 साल की उम्र में अपने रिश्तेदार की हत्या कर दी। वहीं देश में बढ़ते मामलों को देखते वह नेपाल के रास्ते पाकिस्तान भाग गया। जहां आईएसआई ने उसे अपना गुर्गा बना लिया। रिंदा आतंकी संगठन बब्बर खालसा का भारत हेड भी था। पिछले दिनों पंजाब में जितनी भी आतंकी घटना हुई उसमें रिंदा का हाथ होने की जानकारी सामने आई थी।

admin
News Admin