आगामी बजट में बढ़ेगा आयकर सीमा! वित्तमंत्री सीतारमण ने कहा- मैं भी मिडिल क्लास परिवार से, उनकी तकलीफ जानती हूँ

नई दिल्ली: केंद्र सरकार ने आगामी बजट की तैयारी शुरू कर दी है। इसी क्रम में केंद्रीय वित्त मंत्रालय लगातार नागरिकों से बजट किस तरह बनाया जाए इसको लेकर सुझाव मांग रही है। मिली जानकारी के अनुसार, जितने भी सुझाव सरकार के पास आए हैं, उनमें सबसे ज्यादा मांग मध्यम वर्ग को राहत देने की मांग की गई है। जिसके बाद यह चर्चा शुरू हो गई है कि, बजट में आयकर सीमा को बढ़ाया जा सकता है। इसी चर्चा के बीच वित्तमंत्री का एक बयान सुर्खियां बटोर रहा है, जिसमें उन्होंने कहा कि, वह भी माध्यम वर्ग से आती हैं, उन्हें भी उनकी तकलीफ पता है।"
सीतारमण रविवार को राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के मुखपत्र पांचजन्य के एक कार्यक्रम में पहुंची थी। जहाँ आगामी बजट में मध्यम वर्ग को सहूलियत देने का सवाल किया गया। जिस पर जवाब देते हुए वित्त मंत्री ने कहा, "मैं भी मध्यम वर्ग से ताल्लुक रखती हूं, इसलिए मैं मध्यम वर्ग की परेशानियों को समझ सकती हूं। मंत्री ने यहां मौजूद श्रोताओं को याद दिलाया कि मौजूदा केंद्र सरकार ने मध्यम वर्ग पर कोई नया कर नहीं लगाया है। उन्होंने कहा कि, पांच लाख तक की आय आयकर मुक्त है।
बढ़ी मध्यम वर्ग की जनसख्या
सीतारमण ने कहा कि, केंद्र सरकार लगातार माध्यम वर्ग को राहत देने का काम कर रही है। जिसमें 27 शहरों में मेट्रो का विस्तार करना। 100 नए स्मार्ट सिटी का निर्माण करना।" उन्होंने कहा कि, “जो किया जा रहा है वह तो है ही सरकार और भी करने वाली है। क्योंकि, समय के साथ मध्यम वर्ग की जनसख्या बढ़ रही है।”

admin
News Admin