इंस्टाग्राम का नया फीचर 'Frames' ने किया यूजर्स को 'Shake Shaak Shook'

- जिगीशा बुंदेले
किसी ने सही ही कहा है कि आवश्यकता ही आविष्कार की जननी है। टेक्नोलॉजी आज किस हद तक आगे बढ़ चुकी है इसका नमूना हमे आये दिन देखने को मिलता है। ऐसे ही इंस्टाग्राम ने अपने यूजर्स को न्यू एक्सपीरियंस देने के लिए उपडटेस और फीचर्स लेकर आता रहता है।
अब इंस्टाग्राम लेकर आया है अपना न्यू फीचर 'फ्रेम्स', अब आपके मन में सवाल आया होगा की आखिर क्या है ये 'फ्रेम्स'? फ्रेम्स एक ऐसा फीचर है जो तस्वीर को वर्चुअल पोलेराइड में बदल देता है। पोलेराइड फोटो से प्रेरणा लेकर अब इंस्टाग्राम ने 'फ्रेम्स' फीचर लाया है। अपने यूजर्स को नए-नए अपडेट से इंस्टाग्राम हमेशा बिजी रखता है। ऐसे ही ये फीचर नया है इस फीचर में इंस्टाग्राम यूजर्स अपने स्मार्टफोन को हिलाकर छवि देख सकेंगे।
हिलाकर छवि देख सकेंगे वो कैसे?
आपको बता दे की यदि आप स्मार्टफोन को हिलाना नहीं चाहते हैं, तो आपको 'शेक टू रिवील' बटन भी दिया गया है। इसका उपयोग करके आप तस्वीर को साँझा कर पाएंगे। ये फीचर हमे थोड़ा सा मैजिक का एहसास दिलाएगा मानो जैसे हम इसको बोल रहे हो की गीली गीली छु और फोटो देखने को मिलेगी। ऐसे नए नए फीचर्स से हमे बहुत कुछ देखने और सिखने को मिलता है। और इससे यूजर भी बिजी रहते है।

admin
News Admin