Loksabha Election 4th Phase Voting: सुबह नौ बजे तक 10.35 प्रतिशत लोगों ने किया मतदान

नई दिल्ली: लोकसभा चुनाव के चौथे चरण का मतदान शुरु है। देश भर के 96 सीटों पर मतदान किया जा रहा है। चुनाव आयोग द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार, शुरुआती दो घंटे यानी सुबह नौ बजे तक 10.35 प्रतिशत लोगों ने अपने मताधिकार का उपयोग किया। पश्चिम बंगाल में सबसे ज्यादा 15. 24 लोगों ने मतदान किया, वहीं 5.07 प्रतिशत मतदान के साथ आख़िरी स्थान पर है।
महाराष्ट्र की 48 सीटो पर पांच चरणों में मतदान हो रहा है। पहले तीन चरणों के तहत 24 सीटों पर मतदान हो चुके हैं। वहीं चौथे चरण के तहत 11 सीटो पर मतदान जारी है। जिन सीटों पर मतदान हो रहा है उसमें पुणे, रवेरा, जलगांव, बीड, संभाजीनगर, शिरडी, मावल, जलना, नंदुरबार, शिरूर और अहिल्याबाई नगर शामिल है। सुबह नौ बजे तक सभी सीटों पर 6.45 प्रतिशत मतदान हुआ है।

admin
News Admin