एनसीपी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी संपन्न, प्रफुल पटेल बोले- शरद पवार को प्रधानमंत्री बनने की कोई इच्छा नहीं

नई दिल्ली: लोकसभा चुनाव को लेकर राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी ने कमर कस ली है। इसी के मद्देनजर रविवार को पार्टी की नई दिल्ली के तालकटोरा स्टेडियम में राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक हुई। इस बैठक में देश भर के सभी वरिष्ठ नेता और कार्यकर्ता मौजूद रहे। बैठक के बाद पत्रकारों से बात करते हुए प्रफुल पटेल ने कहा कि, "शरद पवार की प्रधानमंत्री बनने की कोई इच्छा नहीं है।"
एनसीपी नेता ने कहा, "शरद पवार पीएम पद के लिए इच्छुक नहीं हैं, उन्होंने अतीत में ऐसा नहीं किया, वे वर्तमान में इसके बारे में नहीं सोच रहे हैं। राकांपा को राष्ट्रीय पहचान मिली है, आम चुनाव में भूमिका निभाएगा।"
कांग्रेस के साथ गठबंधन के सवाल पर जवाब देते हुए पटेल ने कहा, "हमें कांग्रेस से कोई दिक्कत नहीं, पहले यूपीए के साथ काम कर चुके हैं।"

admin
News Admin