लोकसभा चुनाव के लिए भाजपा ने शुरू की तैयारी, सुधीर देऊळगावकर को बनाया चुनाव विभाग संयोजक
नागपुर: भारतीय जनता पार्टी ने लोकसभा चुनाव के लिए तैयारी शुरू कर दी है। जिसके तहत नेताओं और विभागों के प्रमुखों की नियुक्ति करना शुरू कर दिय है। इसी के तहत भाजपा प्रदेश अध्यक्ष चंद्रशेखर बावनकुले ने सुधीर देऊळगावकर को राज्य चुनाव विभाग का संयोजक बनाया है। ज्ञात हो कि, देऊळगावकर केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी के पूर्व सहायक रह चुके हैं।
admin
News Admin