"मेरा प्रेम पत्र पढ़कर तुम नाराज मत होना", फडणवीस के पत्र पर पहली बार बोले अजित पवार
नागपुर: विधानसभा सत्र समाप्त हो चूका है। सत्र के पहले दिन एनसीपी विधायक नवाब मलिक को लेकर सत्ता पक्ष में जोरदार विवाद देखने को मिला। उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने अजित पवार को पत्र लिखकर विरोध किया। इसी के साथ यह भी कहा कि, सत्ता आती जाती रहेगी, लेकिन ऐसे गंभीर आरोप वाले नेता को गठबंधन में शामिल नहीं किया जाना चाहिए।"
फडणवीस के पत्र को लेकर पवार से लगातार जवाब या प्रतिक्रिया मांगी जा रही थी, लेकिन उपमुख्यमंत्री इसपर बोलने से इनकार करते रहे। हालांकि, सत्र के आखिरी दिन पवार ने फडणवीस के पत्र पर प्रतिक्रिया दी। वह भी ऐसा जवाब दिया कि, जो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। चारो तरफ उनके जवाब की चर्चा हो रही है।
सत्र के समाप्त होने के बाद सरकार की तरफ से आखिरी प्रेस कॉन्फ्रेंस आयोजित की गई। इस दौरान मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे सहित दोनों उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस और अजित पवार भी मौजूद रहे। पत्रकार वार्ता के दौरान तीनों प्रमुखों ने सत्र के दौरान क्या काम काज, कितने बिल पास हुए तमाम मुद्दों की जानकारी दी। इसी के साथ मराठा आरक्षण को लेकर सरकार का क्या रुख है इन सभी सवालो पर जवाब दिए।
प्रेस वार्ता के आखिर में अजित पवार से देवेंद्र फडणवीस द्वारा लिखे पत्र पर सवाल किया गया। जिसपर जवाब देते हुए पवार ने कहा कि, उनका पत्र मुझे मिला है। मुख्यमंत्री ने हम दोनों के बीच मध्यस्थ की और पत्र से नाराज नहीं होने की बात कही।" इसी के साथ इस दौरान पवार ने कविता भी सुनाई, जिसमें उन्होंने कहा कि, "मेरा प्रेम पत्र पढ़कर तुम नाराज मत होना।"
देखें वीडियो:
admin
News Admin