चुनाव आयोग का निर्णय अपेक्षा के अनुसार, फडणवीस बोले- अजित पवार को बधाई
नागपुर: राज्य में चुनाव से पहले केंद्रीय चुनाव आयोग ने अपना फैसला सुनाते हुए नेशनलिस्ट पार्टी का मालिकाना हक अजित पवार को दे दिया है. इस ऐतिहासिक नतीजे से शरद पवार गुट को बड़ा झटका लगा है। इस निर्णय से अजित पवार गुट के कार्यकर्ता पूरे राज्य में जश्न मना रहे हैं। वहीं इस निर्णय पर बोलते हुए उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने अजित पवार को बधाई दी है।
फडणवीस ने कहा, "बहुमत और संघटन दोनो ही अजितदादा पवार के साथ होने की वजह से चुनाव आयोग ने दिया हुआ निर्णय बहुत ही अपेक्षित है । अजितदादा पवार को इस निर्णय के लिए बधाई। लोकतंत्र की ताकत आज के निर्णय ने दिखाई।" उन्होंने आगे कहा, "एनसीपी अजित पवार को मिलेगी यह हमें विश्वास था। बीते दस पंद्रह साल में चुनाव आयोग ने इस तरह के मामलों पर जो निर्णय दिए हैं अगर उसका अध्ययन किया जाये तो वैसे ही हैं।"
admin
News Admin